GautambudhnagarGreater noida news
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स द्वारा हैंडमेड राखी प्रतियोगिता जो क्लास-III से क्लास- X तक के छात्रों (Boys) के लिये, मेहंदी प्रतियोगिता क्लास-III से क्लास-X तक की छात्राओं(Girls) के लिये आयोजित की गई। क्लास-Nursery से क्लास-II तक के स्टूडेंट्स के द्वारा रक्षाबंधन से सम्बंधित वर्कशीट A-4 पेपर पर बनाई गई।इस मौके पर स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका में शिवानी, अंजली, अर्चना, राखी, आरती, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।