सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायत –ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट बालिका वर्ग अंडर (17-19) सत्र -2025 का हुआ समापन समारोह
सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायत –ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट बालिका वर्ग अंडर (17-19) सत्र -2025 का हुआ समापन समारोह
ग्रेटर नोएडा।सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित आज बालिका वर्ग के लिए अंडर 17-19 की प्रतियोगिता की समापन समारोह सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन श्रीमान राजा रमन खन्ना, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश सेठी , सीबीएसई ऑब्जर्वर डॉ विभा और पुनीत शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की ।मुख्य अतिथि राजा रमन खन्ना ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अंडर- 19 और अंडर -17 की टीम में चयनित छात्राओं को मैडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथिविद्यालय के चेयरमैन राजा रमन खन्ना ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रति समर्पण और जुनून का प्रदर्शन किया। क्रिकेट के मैदान पर उनकी एकाग्रता और टीम वर्क ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश सेठी ने समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का हृदय से आभार प्रकट किया एवं खेल प्रतियोगिता के सफलतम समापन पर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस यह टूर्नामेंट छात्राओं को अपने कौशल को विकसित करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया । समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की ।