राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में पैथोलॉजी में नवाचार: विशेषज्ञों के लिए लाइव माइक्रोस्कोपिक केस स्टडी और तकनीशियनों के लिए वर्कशॉप आयोजित।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में पैथोलॉजी में नवाचार: विशेषज्ञों के लिए लाइव माइक्रोस्कोपिक केस स्टडी और तकनीशियनों के लिए वर्कशॉप आयोजित।
ग्रेटर नोएडा ।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में पैथोलॉजी विभाग एवं टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में पैथोलॉजिस्ट एवं अन्य सभी चिकित्सकों के लिए लाइव माइक्रोस्कोपी की कार्यशाला एवं टेक्नीशियन के लिए वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 06 एवं 07 अगस्त किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के 07 सदस्यीय दल ने डॉ अनीता बर्जेस एवं डॉ सुमित गुजराल के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया । कार्यक्रम का उद्घाटन सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। एडमिरल कविता सहाय ने नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा की । संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने संस्थान में कैंसर स्क्रीनिंग , कैंसर डायग्नोसिस एवं उसके उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला । पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी कल्हन ने बताया कि कार्यक्रम में इस क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों से 125 से अधिक विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टेक्नीशियन ने भाग लिया । कार्यक्रम में पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया गया।