GautambudhnagarGreater noida news

जिलाधिकारी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

एयरपोर्ट परियोजना में गति लाने एवं नियमित समीक्षा के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का किया स्थलीय निरीक्षण

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के दिए निर्देश

गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभागार में निर्माण कंपनी एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर, तहसीलदार जेवर ओमप्रकाश पासवान, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, सीओओ किरन जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को रनवे, टर्मिनल भवन सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति से अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने कमांड सेंटर, टर्मिनल भवन एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में गति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button