मुख्य कार्यपालक अधिकारी यीडा की अध्यक्षता में टॉय पार्क, सेक्टर-33 के आवंटियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र हुआ संपन्न
मुख्य कार्यपालक अधिकारी यीडा की अध्यक्षता में टॉय पार्क, सेक्टर-33 के आवंटियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र हुआ संपन्न
ग्रेटर नोएडा ।मुख्य कार्यपालक अधिकारी यीडा आर.के.सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 28/07/2025 को टॉय पार्क, सेक्टर-33 के आवंटियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र सम्पन्न किया गया ।उक्त बैठक में टॉय पार्क के आवंटियों की लीज डीड निस्तारण, कब्जा प्रमाण पत्र, नक्शा स्वीकृति तथा निर्माण कार्य सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें अवगत कराया गया कि वर्तमान तक टॉय पार्क योजना में आवंटित कुल 140 भूखण्डों के सापेक्ष 97 आवंटियों को चेकलिस्ट निर्गत की जा चुकी है, जिनमें से 84 आवंटियों द्वारा लीज डीड निष्पादन की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि क्लस्टर टॉय पार्क योजना केन्द्र सरकार तथा उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए क्लस्टर टॉय पार्क के समस्त आवंटी योजना ब्रोशर के नियमानुसार लीज डीड निष्पादन के पश्चात् निर्धारित समय तक यूनिट को क्रियाशील करना सुनिश्चित करें, जिसके लिए समस्त आवंटियों से दिनांकवार लीज डीड निष्पादन की तिथि, कब्जा प्राप्ति की तिथि तथा भवन मानचित्र की तिथि के साथ कार्ययोजना (Action Plan) उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया ।