एक पेड़ मां के नाम जन अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम । जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित किए गए विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे
एक पेड़ मां के नाम जन अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित किए गए विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे
गौतमबुद्धनगर। “एक पेड़ मां के नाम” जनअभियान के अंतर्गत आज जल शक्ति विभाग के माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने जनपद गौतमबुद्धनगर के कासना स्थित अट्टा तटबंध (किमी 0.500) हैंड वर्क खंड आगरा नहर ओखला के नियंत्रण अधीन विभागीय भूमि पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अभियान के तहत कुल 2.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बेलपत्र, आम, चीकू, सेव, आलूबुखारा, नाशपाती सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 300 पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि यह वृक्षारोपण उसी भूमि पर किया गया, जिसे 21 मई 2025 को सिंचाई विभाग, प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयासों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। कुल 4.72 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर विभागीय नियंत्रण में पुनः लाया गया था। मा0 मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण एवं जनभागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा सभी से आह्वान किया कि वे पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।