पंचायत चुनाव की तैयारी,त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय सारणी जारी।
पंचायत चुनाव की तैयारी,त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय सारणी जारी।
गौतमबुद्धनगर ।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत संशोधित अधिसूचना के अनुपालन में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह कार्य 18 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक चरणबद्ध तरीके से संपादित होगा। इस अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण, ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच, ड्राफ्ट नामावली एवं दावों-आपत्तियों का निस्तारण, पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे। साथ ही, सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे ताकि समयबद्ध रूप से पुनरीक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके।