GautambudhnagarGreater noida news

स्कूलों के बंद करने के विरोध में समाजवादी महिला सभा और समाजवादी मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन 

स्कूलों के बंद करने के विरोध में समाजवादी महिला सभा और समाजवादी मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को विलय करने की नीति से प्रदेश भर में बंद हो रहे सताइस हजार से अधिक प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों के विरोध में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा और समाजवादी मजदूर सभा द्वारा द्वारा सूरजपुर स्थित जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश भर में हजारों प्राथमिक एवं जूनियर सरकारी विद्यालयों को बंद कर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

सरकार गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करने के बजाय उन्हें शिक्षा से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार का गठन हुआ है, तब से प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सेवाएं बदहाल स्थिति में है। सरकार छात्र नौजवानों को अच्छी शिक्षा दिलाने में पूरी तरह से विफल है। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है, इसलिए जानबूझकर सरकार विलय नीति के बहाने लाखों बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े झूठे वायदे कर सत्ता हासिल करने के बाद गरीब जनता का शोषण पर लग जाती है। इस मौके पर समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष जगदीश सैन ने कहा कि भाजपा सरकार विलय के नाम स्कूलों को बंद कर संविधान में दिए गये शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई थी और शिक्षा का स्तर सुधारने और छात्रों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्ट कार्य किए गए थे। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर, राहुल अवाना, रविंद्र यादव, रोहित मत्ते गुर्जर, विकास भनौता, जगवीर नंबरदार, श्याम सिंह भाटी, अनीता चौहान, सरोज खारी बबलू सैन, हैप्पी पंडित, विपिन सेन, अंजली श्रीवास्तव, अनीता चौहान,अनीता नागर, सत्य प्रकाश नागर, जय सिंह चंदेल, वीरपाल नागर, महेंद्र नागर, प्रशांत भाटी, राशिद सिद्दकी,साजिदा बेगम, मीना, शीतल शर्मा, अनीशा अंसारी, रहीशा खान, दिलशान, शहनाज़, पुष्पा, प्रियांशी, अर्चना देवी, सरिता भाटी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button