कावंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु डीसीपी साद मियाँ ख़ान ने थाना जेवर, थाना दनकौर, थाना दादरी आदि क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले कांवड़ रूट का किया निरीक्षण
कावंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु डीसीपी साद मियाँ ख़ान ने थाना जेवर, थाना दनकौर, थाना दादरी आदि क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले कांवड़ रूट का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा ।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान द्वारा श्रावण मास में चल रही कावंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु थाना जेवर, थाना दनकौर, थाना दादरी आदि क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले कांवड़ रूट का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन के समस्त एसीपी द्वारा विभिन्न शिविरों के अन्दर साफ-सफाई, पानी/बिजली की उचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं अपने-अपने गंतव्य को जा रहे शिव भक्तों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। कांवड़ रूट पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ताकि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांवड़ यात्रा में चल रहे शिवभक्त सुगमता व सरलता के साथ अपने गंतव्य को जा सकें एवं किसी भी शिवभक्त को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे।खेरली नहर पर एसीपी अरविंद कुमार और दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था जो कांवड़ियों की मदद करता नजर आया। वहीं ट्रैफिक विभाग भी सक्रिय नजर आया