GautambudhnagarGreater noida news

कांवड़ यात्रा के सुगम संचालन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध,डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शनि मंदिर, नोएडा पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। स्वास्थ्य, आवागमन, ठहराव व सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कांवड़ यात्रा के सुगम संचालन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध,डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शनि मंदिर, नोएडा पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

स्वास्थ्य, आवागमन, ठहराव व सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गौतमबुद्धनगर।जनपद गौतम बुद्ध नगर में श्रावण मास के दौरान चलने वाले कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा निरंतर कांवड़ मार्गो एवं मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर-14ए नोएडा का दौरा किया और मंदिर परिसर सहित आस-पास की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्गों पर सुचारु यातायात, रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी सतर्कता के साथ दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी को कोई कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।मेडिकल कैंप के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मौके पर उपलब्ध रहें ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के प्रबंधकों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की सराहना की।इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button