GautambudhnagarGreater noida news

विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में जिले के दो पहलवानों बबीता नागर व राजेश भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, दोनों की पीठ थपथपाई 

विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में जिले के दो पहलवानों बबीता नागर व राजेश भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, दोनों की पीठ थपथपाई 

ग्रेटर नोएडा। दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में जिले के दो पहलवानों बबीता नागर व राजेश भाटी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दोनों की पीठ थपथपाई आपको बता दें दोनों पहलवानों ने अमेरिका में हुई वर्ल्‍ड पुलिस गेम्‍स में स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन किया है। मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री ने दोनों पहलवानों के कौशल की प्रशंसा की। साथ ही दोनों पहलवानों को उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामना दी। पहलवानों ने मुख्‍यमंत्री व तेजपाल नागर का आभार जताया।मुख्‍यमंत्री से मुलाकात के दौरान तेजपाल नागर ने जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की। दादरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों में कुछ अन्‍य विकास कार्य कराए जाने की मांग उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से की है। विधायक ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने ग्रामीणों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए मांग को पूरा कराने का आश्‍वासन दिया है। इस दौरान कुश्‍ती कोच रंजीत पहलवान ने अखाड़े में सुविधाएं देने व उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती में प्रदेश के पहलवानों को प्राथमिकता देने की मांग की। मुख्‍यमंत्री ने उसे पूरा कराने का आश्‍वासन दिया।

Related Articles

Back to top button