मानसून के दौरान बिजली सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़-नाटकों का आयोजन, एनपीसीएल ने इस मुहिम में ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्रों को किया शामिल
मानसून के दौरान बिजली सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़-नाटकों का आयोजन,
एनपीसीएल ने इस मुहिम में ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्रों को किया शामिल
ग्रेटर नोएडा।मानसून के दौरान विद्युत सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। 5 दिनों तक चले इस कार्यक्रम को ‘मानसून सेफ्टी’ का नाम दिया गया, जिसमें 20 से ज्यादा गांवों के साथ 4 स्कूलों को भी शामिल किया गया।एनपीसीएल की ओर से जिन गांवों में नुक्कड़ नाटकों के आयोजन के जरिए मानसून के दौरान विद्युत सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया गया उनमें… बिलासपुर, खेड़ी हफीजपुर, लाडपुरा, सिरसा, कासना, कासना मधैया, बल्ला की मधैया, रामपुर जागीर, तुगलपुर, जलपुरा, तिलपता, सूरजपुर, कुलेसरा, डेरिन और हल्दौनी शामिल है। एनपीसीएल की ओर से जिन स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया उसमें राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, बिलासपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, खेड़ी हफीजपुर, चज्जू सिंह गोपाल राय वैदिक विद्यालय, हतेवा और श्री संत विनोबा इंटर कॉलेज, वैदपुरा शामिल है।एनपीसीएल के इस अभियान में स्थानीय लोगों के साथ 1000 से ज्यादा स्कूली छात्रों को विद्युत सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलूओं पर जागरुक किया गया। नुक्कड़ नाटक में विद्युत सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया।
# मानसून में विद्युत सुरक्षा को लेकर बरती जानेवाली सावधानियां विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ और अवैध कनेक्शन के खतरों को लेकर चेतावनी खुले तारों और असुरक्षित इंस्टॉलेशन से बचने की प्रक्रिया ट्रांसफॉर्मर, बिजली के खंभों और खुले तारों के पास सुरक्षा से बचने के उपाय।इस अभियान का मकसद प्रभावशाली कहानियों, हास्य और यथार्थ पर आधारित दृश्यों के माध्यम से स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों को मानसून के दौरान विद्युत सुरक्षा को लेकर जागरूक बनाना था। एनपीसीएल ने इससे पहले मानसून के दौरान हादसे से बचने के लिए 100 से ज्यादा गावों में करीब एक महीने तक विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान में 4 नेटवर्क निगरानी टीम के साथ बाइक गैंग का गठन किया था। बाइक गैंग पर निकली टीम गांव-गांव जाकर लाउडस्पीकर के जरिए और पैम्फलेट बांटकर लोगों को लीकेज करंट के खतरों के बारे में जागरूक कर रही थी।