GautambudhnagarGreater noida news

गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा दीवा (दुर्गा) मंदिर, किदवई नगर, नई दिल्ली में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा दीवा (दुर्गा) मंदिर, किदवई नगर, नई दिल्ली में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को दीवा (दुर्गा) मंदिर, किदवई नगर, नई दिल्ली में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सत्र 2024–25 में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निवासरत पट्टी खाटली के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।समारोह के अंतर्गत नन्हे प्रतिभागियों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, तथा कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए पीयूष सिंह, अतिरिक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय, तथा तनुजा जोशी, प्रबंध निदेशक, वेणु नेत्र चिकित्सालय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम एनटीपीसी (NTPC) के सहयोग से संपन्न हुआ।पीयूष सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा—मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और विद्या से बड़ा कोई धन नहीं होता।”उनकी यह प्रेरक बात विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुई। कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष राजेश पोखरियाल एवं महासचिव ईश्वर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों तथा सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button