रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रह — जन्मदिन पर किया रक्तदान।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रह — जन्मदिन पर किया रक्तदान।
ग्रेटर नोएडा।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा Plumeria Garden Estate, ओमिक्रोन-3 स्थित क्लब हाउस में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने भाग लिया, जिनमें से 23 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस सफल आयोजन में विशेष सहयोग रो0 जितेन्द्र गिरी एवं रो0 अनिल कपूर, दोनों निवासी Plumeria Garden Estate का रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से शिविर का आयोजन संभव हो सका।इस अवसर को विशेष बनाते हुए रो0 मनीष डावर ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही, नव-निर्वाचित सदस्य रो0 दीपक कंबोज जी व रो0 हरीश शर्मा , और रो0 मनोज नागर एवं रो0 जितेन्द्र गिरी ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में क्लब सदस्यों की भागीदारी यह दर्शाती है कि रोटरी सिर्फ सेवा का मंच नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव है।क्लब की तरफ़ से रो0 ऋषि के अग्रवाल, रो0 सौरभ बंसल, रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 अतुल जैन, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 शिवा कुमार गुप्ता, रो0 शैलेश चन्द्र वार्षनेय, रो0 रणजीत सिंह, रो0 विकास गर्ग, रो0 अनूप वर्मा व रो0 सीए अरुण कुमार गुप्ता शामिल हुए।