जेवर स्थित आदर्श कन्या इंटर कालेज परिसर मे कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक
जेवर स्थित आदर्श कन्या इंटर कालेज परिसर मे कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक
ग्रेटर नोएडा।देश मे महिलाओ के अन्दर तेजी से बढते सर्वाइकल कैंसर के मामले बेहद चिन्ता की बात है इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवं भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को लगायी जाने वाली मुफ्त HPV वैक्सीन लगायी जानी है इसके प्रचार- प्रसार हेतु महिला उन्नति संस्था द्वारा जारी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जेवर स्थित आदर्श कन्या इंटर कालेज परिसर मे कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया ।
कार्यशाला मे सहायक नोडल अधिकारी सी.एस.आर मनीषा अत्री (जिला सेवायोजन अधिकारी) ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण देश मे प्रति वर्ष लगभग 70 हजार महिलायें दम तोड़ देती है इसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा द्वारा बच्चियों को मुफ्त HPV टीकाकरण लगाये जाने की सराहनीय पहल की गयी है सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए और बच्चियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। रेनूबाला शर्मा ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे विस्तार से बताया और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। बच्चियों को टीकाकरण, कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा किया जायेगा। इस दौरान डा.राहुल वर्मा, अनिल भाटी, सहसचिव विजय तंवर आदि उपस्थित रहे।