GautambudhnagarGreater noida news

अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया कार्यक्रम। 

अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया कार्यक्रम। 

ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुद्ध नगर के तत्वावधान में ग्राम सादुल्लापुर स्थित बिसरख ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मंगल पांडे की जयंती पर उनको नमन कर याद किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय ग्राम सादुल्लापुर में जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्रामवासियों के साथ अमर वीर बलिदानी जिन्होंने 10 मई 1857 को अंग्रेजों के दमन चक्र के खिलाफ देश की स्वतंत्रता की मंशा और मांग को लेकर अंग्रेजों के खिलाफ मेरठ छावनी में विद्रोह का बिगुल फूंका था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद मंगल पांडे को नमन करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने भारत की आजादी के पहले संघर्ष को याद करते हुए कहा की बचपन में पाठ्य पुस्तकों में व उसके बाद आजादी के आंदोलन से जुड़ी हुई गाथाओं में हमने वीर शहीद मंगल पांडे के बारे में पढ़ा और काफी कुछ सुना था वे वास्तव में भारत की आजादी की नींव रखने वाले सेनानी थे जिनको हम कृतज्ञता से आज याद कर रहे हैं।

बिसरख ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय नागर ने मंगल पांडे की जयंती पर अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों के सामने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की स्वर्गीय मंगल पांडे अपने जीवन काल के बाद आजादी मिलने तक प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आदर्श रहे और उनकी वीरता से प्रेरित होकर हजारों लाखों क्रांति वीरों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की ऐसे अमर वीर स्वतंत्रता सेनानी को हम कृतज्ञता के साथ नमन करते हैं। जिला संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ स्वर्गीय मंगल पांडे की जयंती मनाने के लिए नहीं आए बल्कि हम यह संदेश देने का काम करने के लिए आए हैं कि हम लोगों को अनैतिक व्यवस्था, तानाशाही और दमनकारी नीतियां चलाने वाले राजनेताओं और अफसरों के खिलाफ संघर्ष करने की आवश्यकता है तभी हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। जयंती कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विजय नागर, निशा शर्मा, मुकेश शर्मा, सुबोध भट्ट, रन सिंह प्रधान, भूमेश नागर, सरजीत मैनेजर, चौधरी रूमाल, राजे नागर, ईश्वर चंद, हंसराज एडवोकेट, राजे मुखिया, रामबीर वकील, महिपाल, भोला प्रधान, पप्पू प्रधान, रतन हवलदार, सुमित, रामपाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button