GautambudhnagarGreater noida news

उद्योगों के पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का हुआ सफल आयोजन

उद्योगों के पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA), ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, श्रम विभाग एवं कारखाना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फैक्ट्री एक्ट एवं शॉप एंड कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत उद्योगों के पंजीकरण एवं उद्यमी जागरूकता संवाद शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 160 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता की। इनमें से 60 से 70 उद्यमियों का मौके पर ही शॉप एंड कमर्शियल एक्ट के तहत पंजीकरण किया गया। जिन उद्यमियों का पंजीकरण शेष था, उन्हें फैक्ट्री एक्ट एवं शॉप एक्ट की प्रमुख प्रक्रियाओं और निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की संपूर्ण जानकारी श्रम विभाग एवं कारखाना विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।

प्रमुख उपस्थिति:

• ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से: नवीन कुमार सिंह (OSD)

• मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र: मनु कौशिक एवं संदीप विश्वकर्मा (GNIDA)

• कारखाना विभाग से: बृजेश कुमार सिंह (उपनिदेशक कारखाना), अंशुल तिवारी (सहायक निदेशक)

• श्रम विभाग से: राकेश द्विवेदी (यूपी श्रम आयुक्त), डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह (श्रम प्रवर्तन अधिकारी), निरंकार सिंह एवं मिथिलेश कुमार समेत संपूर्ण टीम

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह ने सभी आगंतुक अधिकारियों एवं उद्यमियों का हार्दिक स्वागत किया। यह आयोजन उनके संस्थान आर्या फैशन, कारखाना परिसर में आयोजित किया गया

IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय का वक्तव्य:

“यह शिविर न केवल पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि उद्यमियों को उनके अधिकारों और कानूनी दायित्वों के प्रति भी जागरूक करने का एक माध्यम बना। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि उद्योग जगत को मजबूत और पारदर्शी प्रशासनिक सहयोग मिलता रहे।” “IBA सदैव उद्यमियों की समस्याओं के समाधान एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी से उन्हें जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। यह शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सौम्य श्रीवास्तव का वक्तव्य:

“ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उद्यमियों को एक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी वातावरण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। यह शिविर पंजीकरण प्रक्रिया को नजदीक से समझाने और वास्तविक ज़रूरतों को पहचानने की दिशा में एक प्रशंसनीय प्रयास रहा। हम ऐसे आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित करेंगे।”

नवीन कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा:

“उद्योगों की सुगमता और सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता के लिए इस तरह के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”

राकेश द्विवेदी, उप श्रमायुक्त ने कहा:

“श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और उद्योगों की प्रगति के लिए फैक्ट्री व शॉप एक्ट में पंजीकरण अनिवार्य है, जिसकी जानकारी उद्यमियों को होना आवश्यक है।”

बृजेश कुमार सिंह, उप निदेशक कारखाना ने कहा:

“कारखाना अधिनियम के तहत उद्योगों का पंजीकरण उन्हें कानूनी संरक्षण देता है और कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।” इस मौके पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति से राकेश अग्रवाल , कृष्णा शर्मा नरेश चौहान अजय कुमार शर्मा अरविंद भाटी विमलेश कुमार अजय कुमार संजय कुमार पांचाल हर्ष तोमर समेत 160 से ज्यादा की संख्या में उद्यमी बंधु उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button