GautambudhnagarGreater noida news

देव वाटिका में CEE/ HCL Foundation की मदद से लगेगा ग्रो बैग, सुबह 8 बजे होगा पौधारोपण

देव वाटिका में CEE/ HCL Foundation की मदद से लगेगा ग्रो बैग, सुबह 8 बजे होगा पौधारोपण

ग्रेटर नोएडा।कल सुबह 8 बजे के पौधारोपण से पहले हमारी देव वाटिका में CEE/ HCL Foundation की मदद से ग्रो बैग लग गया है । इस ग्रो बैग में हम लोग पत्तियां डाल कर खाद बनाएंगे जो वाटिका के पेड़ पौधों के काम आएगी ।

कृपया कल दिनांक 20 जुलाई को सुबह 8 बजे के पौधारोपण की सूचना भी अपने प्रमुख दैनिक में प्रकाशित कर देंगे तो आपकी कृपा होगी । ये पौधारोपण मेरे संयोजन में सेक्टर ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के लोगों द्वारा किया जाएगा । इसमें पीपल, नीम, आंवला, बहेड़ा, हरड़, बेल, इमली, सहजन इत्यादि के जीवन उपयोगी पौधे लगाए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button