GautambudhnagarGreater noida news
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) में पंखों का हुआ इंस्टॉलेशन
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) में पंखों का हुआ इंस्टॉलेशन
ग्रेटर नोएडा। क्लब के सचिव कपिल गर्ग ने बताया जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा(जेवर) में 16 सीलिंग फैन की आवश्यकता थी जिसे पूरा करने हेतु रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग से 19 जुलाई 2025 (शनिवार), सुबह 9:30 बजे इंस्टॉलेशन के साथ संपन्न किया गया ।
समाज सेवा में आपकी भागीदारी ही रोटरी की सच्ची पहचान है। इस प्रोजेक्ट में शुभम सिंघल , कपिल गर्ग , मनु जिंदल, मोहित बंसल , अरुण अग्रवाल, मयंक गर्ग , चेतन शर्मा , नितिन तायल, मोहित भाटी, नवीन शर्मा , तरुण चिकारा, सुचित गर्ग , दीपांशु गर्ग , विशाल तायल , स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे ।