Greater NoidaGreater noida news

कुरैशी बिरादरी में शादियों में फिजूलखर्ची पर रोक और बच्चों की शिक्षा पर जोर की मुहिम।ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कि जिला गौतमबुद्ध नगर कमेटी का हुआ विस्तार 

कुरैशी बिरादरी में शादियों में फिजूलखर्ची पर रोक और बच्चों की शिक्षा पर जोर की मुहिम।ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कि जिला गौतमबुद्ध नगर कमेटी का हुआ विस्तार

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कुरैशी बिरादरी में शादियों के दौरान की जाने वाली फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की मुहिम और बच्चों की तालीम पर ओर ध्यान देते हुए आज सी355 सैक्टर 10 कार्यालय मे गौतमबुद्ध नगर जिला मे कमेटी का विस्तार किया

गया। जिला अध्यक्ष शाहिद अहमद ने बताया कि मौ. उस्मान, हकीम, वसीम, माहे आलम , शहजाद, इरफान को महत्वपूर्ण पदो पर नियुक्त किए गए। इस अवसर पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के उपाध्यक्ष एवं गाजीपुर मुर्गा मंडी के सदर हाजी सलाउद्दीन और ऑल इंडिया के सेक्रेटरी इमरान एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए ।शाहिद अहमद ने बताया कि हमारे संगठन का उद्देश यही है कि शादियों मे दहेज़ और फिजूलखर्ची पर रोक लगे । और बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए।

Related Articles

Back to top button