हबीबपुर स्थित केशराम इंटर कालेज,वैदपुरा स्थित संत विनोवा इंटर कॉलेज परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
हबीबपुर स्थित केशराम इंटर कालेज,वैदपुरा स्थित संत विनोवा इंटर कॉलेज परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को लगायी जाने वाली मुफ्त HPV वैक्सीन हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर स्थित केशराम इंटर कालेज और वैदपुरा स्थित संत विनोवा इंटर कॉलेज परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला मे इंदु गोयल ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण देश मे लगभग 70 हजार महिलाओ की मौत हो जाती है इसलिए समय पर इसकी जांच और उपचार कराया जाना बेहद जरूरी है उन्होने छात्राओं को टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया। रेनूबाला शर्मा ने कहा कि महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा द्वारा बच्चियों को मुफ्त HPV टीकाकरण लगाया जाना एक जीवन रक्षक पहल है सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए और बच्चियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। बच्चियों को टीकाकरण, कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा किया जायेगा। इस दौरान डा.राहुल वर्मा, अनिल भाटी, प्रिन्सिपल विनय पाण्डेय, विरेन्द्र सिंह और सहसचिव विजय तंवर आदि उपस्थित रहे।