GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में आयोजित हुआ एक्सपर्ट सेशन–छात्रों को दिए कॉर्पोरेट दुनिया में प्रवेश के मंत्र।

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में आयोजित हुआ एक्सपर्ट सेशन–छात्रों को दिए कॉर्पोरेट दुनिया में प्रवेश के मंत्र।

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने एक प्रेरणादायक विशेषज्ञ वार्ता सत्र का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के इंडिया कैंपस हेड, रोहन सूदन ने विद्यार्थियों को कैंपस से कॉर्पोरेट की यात्रा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। जिसमें उन्होंने अपने गहन औद्योगिक अनुभवों के माध्यम से छात्रों को वास्तविक कॉर्पोरेट दुनिया की तैयारी के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा कि ” छात्रों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें उद्योग की वास्तविकताओं से भी अवगत कराना है। अनुभवी वक्ताओं का मार्गदर्शन हमारे छात्रों को करियर की दिशा में अधिक सजग और तैयार बनाता है।” सूदन ने एक भरे हुए सभागार को संबोधित करते हुए बताया कि आज की कॉर्पोरेट दुनिया में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संवाद कौशल और आत्म-प्रस्तुति की क्षमता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सेल्फ ब्रांडिंग की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा, “आज के प्रतिस्पर्धी दौर में यह जरूरी है कि छात्र अपने ज्ञान के साथ-साथ उसे प्रस्तुत करने की कला में भी निपुण हों।” उन्होंने आत्म-विश्वास, व्यक्तिगत ब्रांडिंग, और अपने मूल्य को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त करने को कॉर्पोरेट सफलता की कुंजी बताया। जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि “जीएल बजाज हमेशा से ही उद्योग-शैक्षणिक सेतु को मजबूत करने में विश्वास करता है। हमारे छात्रों को सशक्त प्रोफेशनल बनाने की दिशा में यह सत्र एक और महत्वपूर्ण कदम है।सत्र का समापन एक जीवंत प्रश्नोत्तर दौर के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने सूदन से करियर योजना, साक्षात्कार तैयारी और कॉर्पोरेट अपेक्षाओं पर सुझाव प्राप्त किए। ऋतु टंडन-हेड ऑफ प्लेसमेंट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button