निशांत भाटी मकोड़ा बने रालोद के कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष, मकोड़ा गांव में हुआ स्वागत
निशांत भाटी मकोड़ा बने रालोद के कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष, मकोड़ा गांव में हुआ स्वागत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नव नियुक्त कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर निशांत भाटी मकोड़ा का रविवार को उनके पैतृक ग्राम मकोड़ा आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्राम में पहुँचते ही बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और युवाओं ने पुष्पवर्षा व जयघोष के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।ग्राम की गलियों से लेकर चौपाल तक रालोद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने उनका अभिनंदन करते हुए रालोद के प्रति अपनी आस्था और प्रतिबद्धता दोहराई।
निशांत भाटी ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा “यह मेरे लिए गर्व की बात है उस से भी बढ़कर ये एक बड़ी जिम्मेदारी है मैं अपने नेता चौधरी जयंत सिंह के मार्गदर्शन में युवाओं को एकजुट कर संगठन को गाँव-गाँव तक मजबूत करूंगा।” जयंत चौधरी ने जो विश्वास मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर जताया है उसके लिए में सदा उनका आभारी रहूँगा।भारत रत्न चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजीत सिंह के सपनो को साकार करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करूँगा इस अवसर पर कई प्रमुख ग्रामीण सहित डॉक्टर यतेंद्र भाटी, मास्टर जागीर,सत्यप्रकाश ऐड चरण सिंह भाटी , करन सिंह भाटी,नरेंद्र, देवेन्द्र,कुलदीप ,सतीश, मनोज,ईश्वर, प्रेमराज, निगम भूपेन्द्र, अजब सिंह, जितेन्द्र , अशोक, एड.मिंटू भाटी, नौशाद, सेकड़ो युवा भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे रालोद को गौतमबुद्धनगर जनपद में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।