GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल जी के दिशा-निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन छात्र श्री दीपांशु मित्तल एवं महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं उपप्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रूप से फलदार वृक्षों का रोपण कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ ने 100 से अधिक फलदार (आम, जामुन, बेलपत्र, लीची, चिकू, आडू, अनार, आमरूद) एवं छायादार (नीम, पीपल, बरगद) वृक्षों का रोपण किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अमित नागर के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही इस अवसर पर समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा तथा महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल जी ने वृक्षारोपण के उपरान्त कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने चाहिए जिससे कि पर्यावरण को प्रदूषण से संरक्षित किया जा सके। इस दौरान दीपांशु मित्तल ने भी आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प समस्त स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राओं को दिलाया।

Related Articles

Back to top button