गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
18 एवं 19 जून को श्री कृष्ण जी जन्म स्थली मथुरा में होगा किसान एकता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
18 एवं 19 जून को श्री कृष्ण जी जन्म स्थली मथुरा में होगा किसान एकता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
दनकौर ÷शनिवार आज दिनांक 21 मई को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दनकौर कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में श्री महरवान खान की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन प्रदेश प्रभारी डॉ रवि नागर किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना कसाना ने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 18 एवं 19 जून को किसान एकता संघ संगठन द्वारा श्री कृष्ण जन्म स्थली मथुरा में एक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करेगा जो दो दिवसीय रहेगा जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से संगठन के पदाधिकारी एवं किसान भारी तादाद में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होगे जिसकी तैयारी को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया जिसका संयोजक प्रदेश प्रभारी डॉ रवि नागर को बनाया गया इस दौरान बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें हरेन्द्र कसाना को मेरठ मंडल संगठन मंत्री,जितेन्द्र भाटी घंघौला को ग्रेटर नोएडा का नगर उपाध्यक्ष तथा बबेश नागर को ग्राम अध्यक्ष अमरपुर मनोनीत किया गया इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर,श्री कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,ब्रिजेश नागर,राजेश शर्मा,जगपाल यादव,पप्पू प्रधान,अरबिद सैकेटरी,आंशु खान,उमर प्रधान,पप्पे नागर,अजयपाल समसपुर,अजीत नागर,ओमबीर नागर,विक्रम नागर,रवि नागर,कौशल शर्मा,सोनू भाटी,महीचन्द भाटी,बले नागर,बिज्जन नागर श्यामवीर,देवीराम,गोलू,परवेज़ आलम,सोनू भाटी,राहुल नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे