GautambudhnagarGreater noida news
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के 56.24 एकड़ में नर्सिंग कालेज के एकेडमिक भवन के कार्य स्थल पर चलाया पोैधारोपण अभियान।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के 56.24 एकड़ में नर्सिंग कालेज के एकेडमिक भवन के कार्य स्थल पर चलाया पोैधारोपण अभियान।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के 56.24 एकड़ में नर्सिंग कालेज के एकेडमिक भवन के कार्य स्थल पर पोैधारोपण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.07.2025 को डॉ0 (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता, निदेशक, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा, जी0बी0 नगर एवं डॉ0 के0के0 अग्रवाल, महाप्रबन्धक (जोन-6), यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेषन लि0, नोएडा द्वारा पौधारोपण किया गया।