गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
दनकौर के देवटा गांव में संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी।

ग्रेटर नोएडा।दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव स्थित पशु चिकित्सालय में बृहस्पतिवार की रात गांव के ही एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। देवटा गांव निवासी बाबूराम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई सतीश ( 32 ) गांव में रहकर ही खेती करता था। बृहस्पतिवार की दोपहर वह घूमने के लिए घर से निकला था और शाम तक भी नहीं लौटा। पीड़ित स्वजन ने उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने बताया कि देर शाम गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि पशु चिकित्सालय में उसका भाई लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पीड़ित स्वजन अस्पताल की तरफ दौड़े। घटनास्थल पर देखा तो सतीश के सिर से खून बह रहा था । पीड़ित परिवार के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि मृतक के सिर पर ईंट से कई हमले किया गए,जिसके कारण अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। गांव में चर्चा है कि मृतक करीब 10 बीघा जमीन का मालिक था। बताया जाता है कि मृतक द्वारा किसी जमीन बेचने का आश्वासन देकर किसी व्यक्ति से काफी समय पहले कुछ रुपये उधार लिए गए थे। विगत कुछ दिनों से रुपये वापस करने के लिए दवाब दिया जा रहा था। लोगों को आशंका है कि जमीन को लेकर ही हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।