GautambudhnagarGreater noida news

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एबीवीपी द्वारा “छात्र संगम” का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एबीवीपी द्वारा “छात्र संगम” का हुआ आयोजन

बिलासपुर।राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिलासपुर में “छात्र संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्र-समाज में प्रेरणा, संवाद और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करने हेतु किया गया।इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में कुणाल सिंह (सीईओ, आदायनता लैब्स), बोईशाली सिन्हा (फ़िल्म निर्माता), संजय चेची (भाजपा नेता), राजेश वर्मा (प्रांत उपाध्यक्ष, एबीवीपी), देव नागर (जिला संयोजक) एवं निधि शुक्ला (प्रिंसिपल) उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुणाल सिंह ने कहा, “छात्र ही राष्ट्र का भविष्य हैं। यदि आज के विद्यार्थी टेक्नोलॉजी और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ें, तो भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।” उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भरता, नवाचार और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, प्रांत संयोजक सविष्कार वैभव श्रीवास्तव, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव गौड़, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, यश, प्रिंस समेत अनेक कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सहभागिता और संगठन के माध्यम से नेतृत्व के लिए प्रेरित करना था।

Related Articles

Back to top button