जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में, पनीर की गुणवत्ता परख ने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेरियों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी
जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में
पनीर की गुणवत्ता परख ने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेरियों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामारी कर विभिन्न डेरियों से 05 नमूने पनीर के जांच हेतु किए संग्रहित
गौतमबुद्धनगर। जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह व मुकेश कुमार की टीम द्वारा सेक्टर 22 स्थित साईं डेयरी संचालक नबाब पुत्र पप्पू निवासी महंगौरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ से पनीर का एक नमूना लिया गया तथा सलीम डेयरी विजयगढ़ रोड सासनी हाथरस द्वारा सप्लाई किए जा रहे पनीर का नमूना सेक्टर 22 नोएडा से लिया गया है, जो कि महिंद्रा पिकअप न. UP 86 AT 0957 से सप्लाई किया जा रहा था।इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह , एस के पांडे, अमर बहादुर व सरोज की टीम द्वारा घोड़ी बछेड़ा स्थित मंश डेयरी से पनीर का एक नमूना तथा नगला चमरू स्थित शिव शक्ति डेयरी से पनीर का एक नमूना लिया गया। वीरेंद्र द्विवेदी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा जहांगीरपुर स्थित मोहन डेयरी से पनीर का एक नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 05 नमूना लेकर प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।