GautambudhnagarGreater noida news

जमालपुर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी ने वर्ल्ड पुलिस गेम में देश के लिए जीता स्वर्ण पदक

जमालपुर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी ने वर्ल्ड पुलिस गेम में देश के लिए जीता स्वर्ण पदक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले गांव जमालपुर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी ने वर्ल्ड पुलिस गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुआ यह जानकारी हमें अंतरराष्ट्रीय पहलवान रंजीत पहलवान ने दी राजेश भाटी ने 79 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के फूंस को 9- 2 से हराया और सेमीफाइनल में कनाडा के डेबिट को 8- 3हराया और फाइनल में अमेरिका के जेम्स को 11- 6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता इससे पहले भी राजेश भाटी ने 2015 में अमेरिका के वर्जीनिया शहर में वर्ल्ड पुलिस गेम में दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं एशिया में भी गोल्ड मेडल जीता है और भारत कुमार उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीत चुके है राजेश भाटी सीआईएसफ़ में सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत है राजेश भाटी के दादा स्वर्गीय चरण सिंह भी एक पहलवान रहे थे और अखाड़ा चलाते थे इनके पिताजी यशवीर भाटी जो की सपोर्ट कोटे से एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे इनके बड़े भाई अंतर्राष्ट्रीय राजेंद्र पहलवान जो की रेलवे में टी टी के पद पर कार्यरत हैं इस मौके पर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर दादरी विधायक तेजपाल नागर एमएलसी नरेंद्र भाटी चतर सिंह गुरुजी योगी भाटी वनीष प्रधान जितेंद्र भाटी परीक्षित नागर ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी रविंद्र भाटी बिजेंद्र भाटी रवि गुर्जर सत्तन यादव चमन कसाना जयवीर नागर अमित भाटी बोबू पहलवान ब्रजेश भाटी पवन भाटी एडवोकेट आदि क्षेत्रीय लोगो ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की

Related Articles

Back to top button