GautambudhnagarGreater noida news

उत्तर प्रदेश विधान परिषद समिति के मा0 सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्शू’ की अध्यक्षता में गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद जनपद की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद समिति के मा0 सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्शू’ की अध्यक्षता में गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद जनपद की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

सभापति ने जिला पंचायत, नगर निकाय व आवास विकास परिषद के कार्यों की, गहन समीक्षा

सभापति ने बैठक में कार्यों की पारदर्शिता व राजस्व बढ़ाने पर विशेष दिया ज़ोर

जनहित के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करें अधिकारीगण 

जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचने का काम करें अधिकारीगण। सभापति 

जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने समिति के सभापति एवं सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर निगमों में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने, जाँच किये जाने सम्बन्धी समिति के मा. सभापति बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्शू” की अध्यक्षता में आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के सभागार में गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के सदस्यगण डॉ जयपाल सिंह व्यस्त व गोविंद नारायण शुक्ला तथा विशेष सचिव/समिति अधिकारी संजय मेहरोत्रा, समिति अधिकारी अभिषेक कुमार पांडे, अपर निजी सचिव अंकुर यादव, वृत्त लेखक आशीष सिंह भी उपस्थित रहे। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा समिति के ने सभापति एवं सदस्य गणों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में समिति द्वारा संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली, विकास योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। सभापति ने राजस्व संग्रह बढ़ाने हेतु स्पष्ट कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने बजट एवं पंचम वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की प्रगति, संसाधनों के विकास की कार्य योजना तथा भूमि की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की। नगर पंचायतों की समीक्षा के दौरान मा. सभापति ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मौके पर भी की जाए। बरसात से पहले नालों की सफाई की प्रगति, फॉगिंग मशीनों की उपलब्धता व उनकी क्रियाशीलता की जानकारी ली गई। इसके साथ ही, नगर पंचायतों की राजस्व सृजन से जुड़ी कार्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। सभापति ने बैठक की समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारीगण जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को बड़ी ही प्रमुखता के साथ संचालित करते हुए जरूरतमंदों तक उनका लाभ पहुंचाने का काम करें एवं जनहित के जो भी प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनमें संवेदनशीलता दिखाते हुए शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें।बैठक के समापन पर जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर विद्यानाथ शुक्ल ने समिति के सभापति, सदस्यों और आमंत्रित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए सभी सुझावों, मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट अग्रिम बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।इस महत्वपूर्ण बैठक में जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका एवं नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारीगण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनपद गाजियाबाद से जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल तथा अन्य संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button