GautambudhnagarGreater noida news
		
	
	
रोटरी क्लब ने लगाया वाटर डिस्पेंसर
रोटरी क्लब ने लगाया वाटर डिस्पेंसर

शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटेरियन साथी सचिन जिंदल जी सूरजपुर वाले (BDC सदस्य ) के सहयोग से जन सुविधा को देखते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक वाटर डिस्पेंसर पुलिस चौकी कोर्ट परिसर सूरजपुर में दिनांक 4 जून दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे लगाया गया । विकास गर्ग , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , मोहित बंसल , कपिल गर्ग , शुभम सिंघल , मनु जिंदल , राकेश शर्मा , सचिन जिंदल आदि मौजूद रहे ।
 
				 
					


