GautambudhnagarGreater noida news

वैश्य समाज ग्रेनो ने प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को किया सम्मानित।

वैश्य समाज ग्रेनो ने प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को किया सम्मानित।

ग्रेटर नोएडा। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा इस वर्ष 10th व 12th क्लास में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ग्रेटर नोएडा वैश्य समाज के छात्र, छात्राओं को सम्मानित करने के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्वर्ण नगरी में किया गया।समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि 5 मई को भवन के उद्घाटन के पश्च्यात समिति द्वारा अग्रसेन भवन में पहला ही कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करने का रखा गया है। जिसमें समाज के 45 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि बच्चों को सम्मानित करने में उनके अभिभावक जिसमें माता पिता व दादा दादी भी मौजूद रहे। बच्चों को सम्मानित होते देख उनके चेहरे पर खुशी के भाव थे। उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल कूद, सामाजिक ज्ञान व अन्य विषयों पर भी फोकस करने के लिये प्रेरित किया जिससे उनका सार्वभौमिक विकास हो सके।प्रेरक वक्ता डॉ0 तेजेन्द्र सिंह ने बच्चों को चुनौतियों से लडकर ऊपर उठने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया भविष्य में चुनौतियां सभी के सामने आयेंगी उनसे बिना घवराये हमें ऊपर उठना है और अपने लक्ष्य को हासिल करना है।मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में समिति से ओमप्रकाश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, लाला विजय, राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, बृजमोहन गोयल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आलोक गुप्ता अरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता, गिरीश जिंदल, नितिन बंसल, अशोक अग्रवाल, रवि बंसल, डी पी गोयल, रिंकू अग्रवाल, गौरव गोयल, अनिल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button