के डी इंटरनेशनल स्कूल नियाना की 12 वीं की टॉपर बनीं दीपिका भाटी,10 वीं की टॉपर बनीं जिया।
के डी इंटरनेशनल स्कूल नियाना की 12 वीं की टॉपर बनीं दीपिका भाटी,10 वीं के टॉपर बनीं जिया।
ग्रेटर नोएडा। जैसा आप सभी को मालूम है हाल ही में दसवीं व 12वीं का सीबीएसई का परीक्षाफल घोषित हुआ तो सभी छात्र-छात्राएं अपने परिणामों को लेकर उत्साहित थे। के डी इंटरनेशनल स्कूल नियाना का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा इस बारे में हमें स्कूल के डायरेक्टर रमेश धवन ने बताया कि इस बार 12वीं में 60 व दसवीं में 53 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा 12 वीं की टॉपर बनीं दीपिका भाटी निवासी नियाना। उसके अलावा
दलेलगढ़ ग्राम निवासी रियांशी भाटी व निशा सैफी निवासी डाढा ने भी महत्वपूर्ण प्राप्त किए दसवीं कक्षा में जिया टॉपर रहीं उनके अलावा शिवम, जिया, सृष्टि, काजल भाटी,गुनगुन, श्वेता, वंशी विधि नागर व इशिका ने भी महत्वपूर्ण प्राप्त किए खास बातचीत में
पहले स्थान पर रही दीपिका भाटी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के चेयरमैन और अपने परिवार को देती हैं दूसरे स्थान पर रहीं प्रियांशी भाटी ने बताया कि उनके पिता फौज में है और फिलहाल पाकिस्तान बॉर्डर पर हैं उन्होंने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के टीचर व अपने पेरेंट्स को देती है वही जिया का कहना है कि अगर लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए तो सब कुछ संभव है इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि उनका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी शिक्षा दी जाए इसके लिए उन्होंने संसाधन यहां पर उपलब्ध कराए हैं उन्होंने कहा कि हर साल हमारा प्रदर्शन बेहतर रहता है जिसका श्रेय हमारी टीचर और पेरेंट्स को भी जाता है जो स्कूल की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं