उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका सीनियर रोल बॉल टीम में गौतमबुद्धनगर के अल्फ़ा 2 निवासी मिलिंद शर्मा का हुआ चयन।
उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका सीनियर रोल बॉल टीम में गौतमबुद्धनगर के अल्फ़ा 2 निवासी मिलिंद शर्मा का हुआ चयन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गोवा में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ओफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाले 37वी नेशनल गेम्स 2023 में कई खेलो की प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें रोल बॉल स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका सीनियर रोल बॉल टीम का गठन कर दिया गया है । 12 सीनियर बालक टीम की सदस्यों में गौतम बुद्ध नगर के अल्फ़ा 2 निवासी मिलिंद शर्मा का चयन हुआ है । ये चयन प्रक्रिया फतेहपुर ज़िले में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 में सम्पन्न की गयी ।
उत्तर प्रदेश की टीम का अभ्यास कैम्प agra ज़िले में 22 अक्टूबर 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक लगाया गया । दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को सभी खिलाड़ी गोवा के लिए रवाना हो गयी । एन आई एस कोच मिलिंद शर्मा 8 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके है । गौतमबुद्धनगर रोल बॉल संघ में तकनीकी कोच रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए ज़िले के स्केटिंग खिलाड़ियों रोल बॉल कि बारीकियाँ सिखा रहे है । समसारा द वर्ल्ड एकेडेमी, जी डी गोयनका, प्रज्ञान स्कूल में कोच के पद कर कार्य कर रहे है।मिलिंद शर्मा के शिक्षण में ज़िले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक भी जीत चुके है । ज़िला स्केटिंग संघ अध्यक्ष देवेंद्र नागर, रोल बॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर व सचिव रविकान्त ठाकुर ने मिलिंद शर्मा को जीत के लिए अत्यधिक शुभकामनाएँ दी।