अधिकारियों के आश्वासन के बाद अस्तौली से भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना समाप्त
अधिकारियों के आश्वासन के बाद अस्तौली से भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना समाप्त
ग्रेटर नोएडा। अस्तौली में बड़ा प्रोजेक्ट डंपिंग ग्राउंड बन रहा है वहां पर काफी समय से क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में धरना दे रखा था और उनकी मांग थी के 6 किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है उसी सिलसिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सौम्य श्रीवास्तव से मुलाकात की जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 महीने के अंदर यह समस्या हल कर दी जाएगी इसके अलावा एसडीएम जितेंद्र गौतम भी गांव में पहुंचे और उन्होंने धरना समाप्त करवाया इस बारे में हमें संगठन के उपाध्यक्ष प्रमोद भाटी अस्तौली ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन पर अब धरना समाप्त कर दिया गया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष मनोज मावी,उपाध्यक्ष प्रमोद भाटी, अरुण भाटी मनवीर भाटी मोंटी शर्मा बबली भाटी श्री पहलवान भी मौजूद रहे