महिला उन्नति संस्था द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काई विग्स वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हबीबपुर गांव में निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
महिला उन्नति संस्था द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काई विग्स वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हबीबपुर गांव में निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्काई विग्स वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हबीबपुर गांव मे पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ एक छोटी बच्ची के हाथों कराया गया। रैली के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने पौधे लगाओ जीवन बचाओ जैसे नारों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता भी भाग लिया। महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा ने कहा धरती का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है
मौसम के चक्र में भी बदलाव आ रहा है, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाने की आवश्यकता है, पर्यावरण संरक्षण हेतु हर व्यक्ति का दायित्व है, व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, और उसकी पूर्णता देखरेख करनी चाहिए,वही स्कूल के डायरेक्टर रणवीर चौधरी ने कहा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संस्था द्वारा समय-समय पर जारी रहते हैं और स्कूल का पूर्ण सहयोग संस्था को समर्पित रहता है, मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया, इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य आरती , माधुरी सारस्वत, सीमा सिंह, पूनम चौहान, सोनी पांडे, खुशी गोस्वामी, पूजा सैनी समेत अन्य शिक्षिका और छोटे बच्चों ने रैली में भाग लिया