कर लो दुनिया मुठ्ठी में, युवाओं को हाईटेक करने के लिए ही टैबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है प्रदेश सरकार। धीरेन्द्र सिंह
कर लो दुनिया मुठ्ठी में, युवाओं को हाईटेक करने के लिए ही टैबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है प्रदेश सरकार। धीरेन्द्र सिंह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने रबूपुरा स्थित शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत बच्चों को टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण के समय उपस्थित बच्चों से कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “शिक्षा को हाईटेक बनाने के लिए टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। दुनिया को मुट्ठी में करने का सपना संजोने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन से शिक्षा में लाभ मिलेगा।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। युवाओं को हाईटेक करने के लिए ही टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।”
इससे पहले जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भाईपुर स्थित प्राचीन नानकेश्वर भोले के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सभी देशवासियों के कल्याण की कामना की तथा एक जन संवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी और उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से उपरोक्त मंदिर में 81 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ भी कराया। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज जेवर क्षेत्र विकसित क्षेत्रों में शुमार हो गया है और दुनिया के लोग जेवर के विकास की चर्चा कर रहे हैं। इस विकास में योगदान देने वाले मेरे किसान भाइयों ने अपनी आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य की इबादत लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”