गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
सिटी हाँग स्टेट्स कोम्पलेक्स ग्रेटर नोएडा पर जनपद दीवानी एवं फ़ौजदारी द्वारा एक त्रिकोणीय सीरीज़ का हुआ आयोजन
सिटी हाँग स्टेट्स कोम्पलेक्स ग्रेटर नोएडा पर जनपद दीवानी एवं फ़ौजदारी द्वारा एक त्रिकोणीय सीरीज़ का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन अध्यक्ष श्री सुशील भाटी एडवोकेट व सचिव सुनील नागर एडवोकेट ने किया।आज का मैच एडवोकेट लेजेंड्स व एडवोकेट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।एडवोकेट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।एडवोकेट लेजेनड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 95 रन बनाए जिसमें मैन ओफ़ दा मैच विशाल दलाल ने 32 गेंदो पर 38 रन बनाए तथा गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट भी झटके तथा विपक्षी टीम एडवोकेट स्ट्राइकर्स 76 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।इस प्रकार एडवोकेट लेजेंड्स 19 रन से जीत गई।इस मौक़े पर एडवोकेट अशोक भाटी एडवोकेट पवन तालान एडवोकेट प्रवेश नागर एडवोकेट सुनील हबीबपुर रणपाल अवाना एडवोकेट सुमित चपरगढ एडवोकेट उम्मेद एडवोकेट सुधीर नागर एडवोकेट राजीव चौधरी एडवोकेट सतीश भाटी एडवोकेट रविन्द्र भाटी आदि