गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
ओमिक्रोन सेक्टर -1 सोसाइटी ने सेक्टर में झंडा रोहन का कार्य किया
ओमिक्रोन सेक्टर -1 सोसाइटी ने आज सेक्टर में झंडा रोहन का कार्य किया! इस कार्य क्रम का संबोधन सोसाइटी के अध्यक्ष जयविंद कुमार ने किया! इस कार्य क्रम को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए ” पहल ” टीम के वरिष्ठ और सम्मानित सदस्यों ने अहम भुमिका निभाने का कार्य किया!
सोसाइटी के मुख्य गेट पर रंगारंग कार्य क्रम हुआ! इस रंगारंग कार्य क्रम के संचालन में मुख्य भूमिका श्री रितेश मिश्रा जी की रही! इस कार्य क्रम में श्री राकेश झा जी,श्री शैलेश जी, श्री दयानंद सहाय जी, श्री लोकेश मिश्रा जी, श्री बृजमोहन जी , श्री रणधीर तिवारी जी व अन्य सम्मानित सेक्टर वासी उपस्थित रहे! बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया! बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया! सोसाइटी ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब बच्चों को पठन पाठन जैसे नोट बुक,कलम व पुस्तक की सामग्री दिया! कार्य कर्म के अंत में मिठाई वितरण किया गया!सोसाइटी के पहल टीम के सभी सदस्य राकेश झा जी, शैलेश जौहरी जी,रितेश मिश्रा जी, सेराज खान जी , सोनु नागर जी,दयानंद सहाय जी ,श्याम प्रकाश जी , संजय रावत जी संजीव श्रीवास्तव जी , कुलदीप जी, कुनाल शर्मा जी, बिन्नी मैडमजी अर्जुन जी एवं कई सम्मानित सदस्यों का योगदान और उपस्थिति सराहनीय रही! पहल टीम का एक ही उद्देश्य है सर्व शिक्षा अभियान, सफाई एव सहयोग ! पहल टीम सभी जरूरत मंद के लिए 24 घंटे सहयोग में तैयार रहकर सेक्टर व आस पास के सेक्टर में भी एक मिशाल पेश कर रहीं हैं व भविष्य में करेगी!