हीटवेव के चलते जूनियर शिक्षक संघ ने उठाई स्कूल समय बदलने की मांग, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
हीटवेव के चलते जूनियर शिक्षक संघ ने उठाई स्कूल समय बदलने की मांग, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी हुई चर्चा, जल्द समाधान का मिला आश्वासन
ग्रेटर नोएडा। लगातार बढ़ रही गर्मी और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए जूनियर शिक्षक संघ ने विद्यालय समय परिवर्तन की मांग उठाई है। शनिवार को संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें विद्यालय का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक करने की मांग की गई।बीएसए ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस संबंध में शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेंगे।इस अवसर पर शिक्षकों की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें चयन वेतनमान, अंतर्जनपदीय व अन्त:जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर में आ रही दिक्कतें और वेतन बहाली जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। बीएसए ने सभी समस्याओं को समाधान के लिए उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष उमेश राठी, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह नागर सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।