GautambudhnagarGreater noida news

मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड, समान आकार वाले 13 भूखंडों का ड्रा से आवंटन

मलकपुर के 47 किसानों को मिले आबादी भूखंड, समान आकार वाले 13 भूखंडों का ड्रा से आवंटन

8 भूखंड आपसी सहमति से किसानों को आवंटित

दादरी विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के 47 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है, जिसमें से समान आकार के 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा की मौजूदगी में ड्रा संपन्न कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई।दरअसल, मलकपुर के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे। इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। इन किसानों को अब भूखंड मिल गए हैं। प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को छह फीसदी भूखंड दिया जाना था, जिनमें समान आकार वाले 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। 8 भूखंडों से जुडे़ किसानों के बीच आपसी सहमति बन जाने से उनको भी भूखंड आवंटित कर दिए गए। इस तरह कुल 21 भूखंडों का आवंटन आपसी सहमति से हो गया। शेष 26 भूखंड अलग-अलग आकार के होने के कारण प्राधिकरण से किसानों के नाम सीधे आवंटित कर दिए गए। ड्रॉ प्रक्रिया की पारदर्शिता के मद्देनजर इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सहराना की। भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन सभी किसानों को आवंटन पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि मलकपुर की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अन्य गांवों के सभी पात्र किसानों को आबादी भूखंड शीघ्र दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button