अग्निशमन सेवा सप्ताह में जीडी गोयंका स्कूल व होली पब्लिक स्कूल में आग से बचाव को किया जागरूक
अग्निशमन सेवा सप्ताह में जीडी गोयंका स्कूल व होली पब्लिक स्कूल में आग से बचाव को किया जागरूक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इस बारे में अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन ईकोटेक प्रथम ग्रेटर नोएडा जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम 1944 में भीषण अग्निकांड में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी उन्होंने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जायेगा।
पूरे सप्ताह स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी जायेगी उन्होंने बताया कि मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल व होली पब्लिक स्कूल में छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी गई और आगे भी बाजार सहित सभी मार्केट में आग से बचाव व दुकानदारों को आग बुझाने के यंत्र, बिजली उपकरणों की जांच, बिजली के तारों आदि की जांच के बारे में बताया जायेगा।