GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा सिर एवं गले में होने वाले कैंसर पर कॉन्फ्रेंस हुई आयोजित।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा सिर एवं गले में होने वाले कैंसर पर कॉन्फ्रेंस हुई आयोजित।

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा गले एवम् सिर में होने वाले कैंसर के विषय में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिस में देश भर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन एम्स नई दिल्ली में पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ वी के अय्यर एवं मेजर जनरल डॉ रंजीत नायर ने द्वीप प्रज्वलन कर किया ।जनरल नायर ने चिकित्सा के क्षेत्र में पैथोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया । संस्थान के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में कैंसर के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं ,

अतः उसकी सही समय पर जांच कर उसका उपचार करना आवश्यक है, संस्थान में उक्त सभी कैंसर की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विषयों पर पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्लाइड सेमिनार का भी आयोजन किया गया।पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी कलहन ने सभी विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही पैथोलॉजी विभाग में कैंसर की जांच हेतु उपलब्ध सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे एफ एन ए सी, बायोप्सी, पेप स्मीयर इत्यादि की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भूमिका गुप्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button