DankaurGreater Noidaधार्मिक खबरें

दनकौर के श्री राम विजयोत्सव मेला (रामलीला) मैं रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का हुआ सुंदर चित्रण, दशहरे पर रावण के 75 फीट ऊंचे पुतले का होगा दहन।

दनकौर के श्री राम विजय उत्सव मेला (रामलीला) में रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का हुआ सुंदर चित्रण, दशहरे पर रावण के 75 फीट ऊंचे पुतले का होगा दहन।

ग्रेटर नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) श्री गुरु द्रोणाचार्य बाबा के प्रांगण में 53 वा वार्षिक श्री राम विजयोत्सव मेला (रामलीला) आजकल दनकौर में चल रहा है जिसमें रविवार की रात अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति का सुंदर चित्रण किया गया इस बारे में हमें सोनू वर्मा ने बताया कि दिल्ली के कलाकार दिन में कई कलाकार फिल्मी भी हैं वह यहां पर रामलीला का मंचन कर रहे हैं जिसमें भारी भीड़ जुट रही है उन्होंने बताया कि आज रामलीला में कुंभकरण वध मेघनाथ वध अहिरावण वध का चित्रण किया जाएगा और द्रोण स्टेडियम में कुंभकरण मेघनाथ व उनके पुतले का दहन अनेक आतिशबाजियों द्वारा किया जाएगा और 24 अक्टूबर को रावण वध की विशेष लीला का प्रदर्शन द्रोण स्टेडियम में शाम 6:00 बजे किया जाएगा उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को श्री रामचंद्र जी द्वारा विशाल रावण के पुत्रों का अनेक आतिशबाजियों द्वारा दहन किया जाएगा उन्होंने बताया कि 75 फुट बड़ा पुतला बनाया जा रहा है जिसका दहन यहां पर किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला में श्री रामचंद्र जी की बारात भी अनेक झांकियां बैंड बाजा के द्वारा बड़ी धूमधाम से निकल गई जिसमें आम जनता का और सभी लोगों का उन्हें सहयोग भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि रावण वध के कार्यक्रम में हजारों लोग जुटने की संभावना है

Related Articles

Back to top button