GautambudhnagarGreater noida news

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,राम और कृष्ण भक्त पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठी नहीं

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,राम और कृष्ण भक्त पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठी नहीं

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस देश में राम और कृष्ण भक्त पर फूल बरसाए जाते हैं,उन पर लाठी नहीं चलाई जाती है। लोनी में राम भक्तों के साथ जो व्यवहार किया है, वह गलत है। जिन लोगों ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की ये हालत की है, उन अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘वे (नंदकिशोर गुर्जर) फटे कुत्ते में यहां बैठे हैं, देखकर मुझको कष्ट हो रहा है।’ वे रविवार को दादरी के बंबावड़ गांव में आयोजित मां पन्नाधाय जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी की लड़ाई में गुर्जर समाज की अहम भूमिका रही है। क्षेत्र में क्रांतिकारी रहे हैं। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में रामकथा के लिए कलश यात्रा के दौरान अनुमति नहीं होने के बहाने से उनको रोकने का काम किया गया, लेकिन उनके साथ जो व्यवहार किया है। उस पर अगर 28 तारीख कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे आगे लखनऊ तक अपनी आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम में वे फटे कुत्ते में ही शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सहारनपुर विधायक चौधरी मुकेश, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौधिया, हापुड जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ,पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी दूर दराज से यहां कार्यक्रम में लोग पहुंचे थे जिसमें महिलाओं की संख्या भी कही थी इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अशोक नागर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button