GautambudhnagarGreater noida news

सदर तहसील में भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी चारुल यादव को दिया ज्ञापन

सदर तहसील में भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी चारुल यादव को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन भानू के आह्वान पर प्रदेश में सभी तहसीलों में ज्ञापन दिए गए इस तत्वाधान में सदर तहसील में तहसील अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने पंचायत कर उपजिलाधिकारी चारुल यादव को ज्ञापन सोंपा ,दादरी तहसील में तहसील अध्यक्ष भानु प्रकाश के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय को पंचायत कर ज्ञापन सोंपा गया सदर तहसील की पंचायत की अध्यक्षता प्रधान विजयपाल सिंह तथा दादरी पंचायत की अध्यक्षता हेमू गुर्जर ने की जिनमें मुख्य मांगे निम्न प्रकार रही दादरी क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाए, बहुत सारे गांव में श्मशान घाट नहीं है शमशान घाट बनाए जाएं गांव के रास्ते दुरुस्त किए जाएं किसानों के दाखिल खारिज जल्द और बिना सुविधा शुल्क लिए किए जाएं

लेखपालों द्वारा वारिसान बनाने में किसानों को परेशान किया जाता है सुविधा शुल्क न मिलने से बहुत विलंब से कार्य किया जाता है क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध किए जाएं, क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को शीघ्र रोका जाए जो कालोनी काटी जा रही है उनका धवस्तीकरण जरूरी है इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, आनंद दरोगा जी प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर नरेश भाटी सुभाष शर्मा सुखबीर नागर, ताहिर ठाकुर ,शहीद ठाकुर, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया महेश तंवर कमल बैसोया, अमन शर्मा नेहपाल दरोगा, डॉ रोहतास, विजय पाल भाटी,कविंदर तंवर, कपिल भाटी, गौरव तिवारी सोनू अवाना आनंद भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button