कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सोमवार को कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आने वाले चुनावों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी को भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 भूपेन्द्र बसोया ने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मतदान हमारा अधिकार है और हमें बेहतर भारत बनाने के लिए इसका प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए। प्राचार्या डॉ0 निधि शुक्ला ज ने बताया कि 25 जनवरी 2011को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ मलिक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य सहायक कर्मचारी तथा छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।