GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने प्रवासी मज़दूरों के लिए किया दान अभियान का हुआ सफल आयोजन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने प्रवासी मज़दूरों के लिए किया दान अभियान का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की समाज कार्य विभाग ने जीबीयू के अंदर कार्यत प्रवासी मज़दूरों के लिए दिनांक 15 फ़रवरी को दान अभियान का सफल आयोजन किया । यह प्रवासी मज़दूर जिम्स की नयी बिल्डिंग के निर्माण स्थल पर ही अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे हैं ।समाज कार्य विभाग के छात्रों ने डोनेशन बॉक्स के ज़रिये विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों से सर्दी के कपड़े, बैग, जूते, चादरें तथा अन्य सामग्री एकत्रित करी जो की निर्माण स्थल पर ही प्रवासी मज़दूरों को बाँटी गयीं ।

गौरतलब है की गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी सदा ही जिबियू के छात्रों को सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे की जिबियू के छात्र अच्छी शिक्षा पाने के साथ साथ देश के अच्छे नागरिक भी बन सकें ।इस दान अभियान का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया जो छात्रों को सदा सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करती हैं । समाज कार्य विभाग के हेड डॉ एपी सिंह ने दान अभियान के संयोजक की भूमिका निभाई और छात्रों की इस नेक पहल की सरहाना की । दान अभियान के दौरान समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ राहुल कपूर और समाज कार्य विभाग के छात्र ब्राइटसन और संतोष भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button