GautambudhnagarGreater noida news

वेदिका फाउंडेशन ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत मंगलमय कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।

वेदिका फाउंडेशन ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत मंगलमय कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।

ग्रेटर नोएडा। वेदिका फाउंडेशन की सचिव डॉ. सपना आर्या एवं मंगलमय कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ. आयुष मंगल ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए वेदिका फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया।मंगलमय कॉलेज के वाईस चेयरमैन डॉ आयुष मंगल ने वेदिका फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम (MHA) 2017 के तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को अब पढ़ाई के साथ छात्रों की शारीरिक, भावनात्मक व मानसिक सेहत का भी ख्याल रखना होगा।जिसमे वेदिका फाउंडेशन मंगलमय कॉलेज के छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर काउंसलिंग एवं विशेषज्ञों के साथ मिलकर सेमिनार आयोजित करेगी।जिससे छात्रों में होने वाले अवसाद को कम किया जा सकेगा।वेदिका फाउंडेशन की सचिव डॉ.सपना आर्या ने बताया की इस अधिनियम ने मानसिक बीमारी को “सोच, मनोदशा, धारणा, अभिविन्यास या स्मृति का एक पर्याप्त विकार के रूप में परिभाषित किया है जो क्षमता निर्णय, वास्तविकता, जीवन की सामान्य मांगों को पूरा करने के लिये व्यवहार को पहचानने की क्षमता या शराब और ड्रग्स के दुरुपयोग से जुड़ी मानसिक स्थितियों को बाधित करता है।मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार के स्तर पर पिछले वर्ष बेहतर प्रयास किए गए हैं, इस पर और काम करने की जरूरत है।जिससे इस विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से प्रयास किए जाएं। मोटे तौर पर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते समय हमें इसके सभी इंटरलिंक बिंदुओं (माता-पिता, शिक्षक, समाज) के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।वेदिका फाउंडेशन के अध्यक्ष विश्व प्रकाश आर्य ने बताया की शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, शारीरिक-मनोवैज्ञाानिक के मूल्यांकन के लिए वेदिका फाउंडेशन की तरफ़ से उपकरण भी रखे जाएँगे एवं कॉलेज में ऑनलाइन, ग्रुप काउंसलिंग के साथ टेलीफोन पर 24*7 परामर्श भी मिलेगा।इस मौके पर मंगलमय कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉ. रुचिका गुप्ता एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ. ऋचा शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button